क्या आपको भी जॉब इन्सेक्युरिटी है? ऐसे करे अपने जॉब को सुरक्षित।

Emergency Technician paramedical bihar

यह बहुत बड़ी हकीकत है कि, कोई भी व्यक्ति जॉब को लेकर सिक्योर नहीं होता है। दुनिया के हर पेशे में लोग हमेशा सर्वाइव करने का तरीका ढूंढते रहते हैं। अगर आपके हिसाब से सेवा उपलब्ध न हो, तो तुरंत आपको बाहर कर दिया जाता है। अगर आप ऑर्गेनाइजेशन को काफी वैल्यू दे रहे हैं और सेवा के लिए उपलब्ध हैंतो आपको हटाने के लिए उन्हें सोचना पड़ेगासाथ ही अगर किसी भी संस्था को आपसे बेहतर विकल्प मिल गया है तो वो आपको निकालते हुए एक बार नहीं सोचेगी। ऐसा ही पैरामेडिकल की दुनिया में भी है। पैरामेडिकल की क्षेत्र में जितनी आसानी और जल्दी नौकरी मिलती है। उतनी ही आसानी से आपकी नौकरी जा भी सकती है। मेडिकल लाइन में आपकी नौकरी पर हमेशा खतरा मंडराता रहता है।

World Asthama Day

आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं, जिन्हे, अपनाकर आप आपनी नौकरी बचा सकते है।

1.पैरामेडिकल हो या दुनिया की कोई भी नौकरी हो

अगर आप अपने काम के प्रति वफादार और सजग नहीं हैं, तो आपकी नौकरी पर हमेशा खतरा मंडराता रहेगा। पैरामेडिकल के क्षेत्र में अगर आप जमकर पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको रोज अपने आप को निखारना पड़ेगा साथ ही उन सभी चीजों को सीखना पड़ेगा, जो आपको मोटी सेलरी के साथ आपकी नौकरी भी सुरक्षित रख सकें।

World Malaria Day
2. पैरामेडिकल के क्षेत्र में एक अच्छे व्यवहार की बेहद जरूरत होती है।

आपके अंदर धैर्य होना भी बेहद जरूरी होता है, इसलिये पैरामेडिक स्टाफ का ऐसा नेचर होना चाहिये, जिससे वो मरीजों से अच्छी तरह से घुल मिल सके और उन्हें इस बात का विश्वास दिला सके किउनकी बीमारी इतनी बडि नहीं है जितना वो समझ रहे हैं। विदेशों में पैरामेडिक स्टाफ सबसे ज्यादा भारतीय होता है। उन्हें ये बात अच्छे से पता होती है किभारतीयों के अंदर दयाभाव होता है। इसी भावना के चलते उन्हें विदेशों में जाने के अवसर मिलते हैं।

National youth day 2020 Bihar best Paramedical college in Patna
3. पैरामेडिकल स्टाफ का नेचर ऐसा होना चाहिये

जिससे वो हर व्यकित के साथ जुड़ सके और उन्हें समझ सके। पैरामेडिकल का ये ही नेचर उन्हें आगे तक पहुंचाता था। बिना किसी से भेदभाव के मरीज के साथ अच्छे से रहना, बीमार लोगों को आधी राहत तो ऐसे ही दे देता है।

National youth day top paramedical college of bihar patna
4. कमजोरियों पर काबू पाकर आप दुनिया की कोई भी चीज पा सकते हैं

इसलिये हमेशा पैरामेडिक स्टाफ को अपनी कमजोरियों पर काम करना चाहिये, ताकि वो एक मरीज का बेहतर इलाज कर सकें। साथ ही अपनी नौकरी को भी बचा सकें, क्योंकि एक अच्छा व्यावहार हमेशा मुसीबतों से बाहर निकालता है।

paramedical staff career
5. किसी भी स्थिति में मेडिकल स्टाफ को हमेशा मुस्कुराते रहना चाहिये।

उनका ये ही व्यवहार उन्हें आगे बढ़ाता है और बीमार लोगों को राहत देता है। पैरामेडिकल स्टाफ को माहौल के हिसाब से ढलना आना चाहिये।

Republic Day
6. डॉक्टर को हमेशा भगवान के बाद दूसरा दर्जा दिया जाता है

इसलिये एक डॉक्टर से लेकर उसके पैरामेडिकल स्टाफ में अपने मरीज को सुनने की क्षमता होनी चाहिए, तकि वो उनकी परेशानियों को सुन सके और उन्हें मानसिक राहत के साथ शारीरिक राहत भी दे सकें।अगर आप मेडिकल के क्षेत्र में इन सभी बिन्दुओं पर खरें उतरते हैं, तो आपकी नौकरी भी सुरक्षित है और आपका भविष्य भी सुरक्षित होगा।

About the author

DPMI Patna

Delhi Paramedical & Management Institute Patna (managed by Green Life Foundation) was established in Patna with the objective of providing quality Paramedical Education for under Intermediate, Graduate and Postgraduate students. DPMI PATNA is one of the best paramedical institute of Patna in Bihar.


18004198443